टेलर स्विफ्ट से प्रेरित हैं सेलेना गोमेज
हॉलीवुड की गायिका-अभिनेत्री सेलेना गोमेज अपनी दोस्त टेलर स्विफ्ट से प्रेरित और उनकी बुद्धिमता से प्रभावित हैं.पीपुल मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, हालांकि, 21 वर्षीय गायिका अपने जीवन में खुद से प्राप्त अनुभव के दम पर आगे बढ़ना चाहती हैं लेकिन वह स्विफ्ट को अपनी प्रेरणा मानती हैं. गोमेज ने बताया ’’टेलर और मुझ में […]
हॉलीवुड की गायिका-अभिनेत्री सेलेना गोमेज अपनी दोस्त टेलर स्विफ्ट से प्रेरित और उनकी बुद्धिमता से प्रभावित हैं.पीपुल मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, हालांकि, 21 वर्षीय गायिका अपने जीवन में खुद से प्राप्त अनुभव के दम पर आगे बढ़ना चाहती हैं लेकिन वह स्विफ्ट को अपनी प्रेरणा मानती हैं.
गोमेज ने बताया ’’टेलर और मुझ में अंतर सिर्फ इतना है कि वह 16 साल की उम्र में 25 साल का अनुभव रखती थी. वास्तव में मैं कह सकती हूं कि वह 80 साल की हैं क्योंकि वह एक तरह की पुरानी आत्मा है.’’