पॉप सनसनी लेडी गागा के दीवानों को यह सुन कर हैरत होगी लेकिन खबर है कि लेडी गागा वर्ष 2015 में अंतरिक्ष में अपनी प्रस्तुति देंगी.न्यू मैक्सिको के स्पेसपोर्ट अमेरिका में वर्ष 2015 में तीन दिवसीय आयोजन ‘‘जीरो जी कॉलोनी’’ होगा. चर्चा है कि इसके तहत ही गागा अंतरिक्ष में एक प्रस्तुति देंगी.
न्यूयॉर्क डेली न्यूज की खबर में कहा गया है कि ‘‘अप्लॉज’’ की 27 वर्षीय हिटमेकर आयोजन के तीसरे दिन तड़के अपनी प्रस्तुति देंगी. हालांकि वह एक ही गीत पेश करेंगी. एक सूत्र ने बातया कि उन्हें :गागा को: अंतरिक्ष के माहौल को देखते हुए एक माह का विशेष प्रशिक्षण लेना होगा. अगर सचमुच ऐसा होता है तो गागा अंतरिक्ष में प्रस्तुति देने वाली पहली पॉप कलाकार बन जाएंगी.