शादी करने के बारे में सोच रही हैं केटी पेरी
हॉलीवुड की चर्चित गायिका केटी पेरी और उनके ब्यॉयफ्रेंड जॉन मेयर अपने रिश्तों को लेकर काफी गंभीर हैं और उनकी सगाई जल्द ही हो जाएगी. एक सूत्र ने बताया कि सगाई जल्द हो जाएगी. उन्होंने बताया कि पेरी और मेयर रिश्तों को लेकर काफी गंभीर हैं. एस शोबिज की खबरों में सूत्र के हवाले से […]
हॉलीवुड की चर्चित गायिका केटी पेरी और उनके ब्यॉयफ्रेंड जॉन मेयर अपने रिश्तों को लेकर काफी गंभीर हैं और उनकी सगाई जल्द ही हो जाएगी. एक सूत्र ने बताया कि सगाई जल्द हो जाएगी. उन्होंने बताया कि पेरी और मेयर रिश्तों को लेकर काफी गंभीर हैं.
एस शोबिज की खबरों में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि इस जोड़ी के करीबी लोगों का मानना है कि वे दोनों शादी कर सकते हैं. सूत्र ने बताया कि हर कोई जानता है कि उन दोनों के बीच अच्छा रिश्ता है. उन दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी है इसलिए सब चाहते हैं कि वह साथ रहें.