जेम्स बॉण्ड फिल्म में नायिका बनना चाहती हूं:कारा डेलेविंग्ने
सुपर मॉडल कारा डेलेविंग्ने ने कहा है कि वे 007 के नायक डेनियल क्रैग के साथ अगली जेम्स बॉण्ड फिल्म में अदाकारी करना चाहती हैं.हॉलीवुड र्पिटर ने कहा कि 21 वर्षीय मॉडल कारा ने अपने अभिनय कॅरियर की शुरुआत की है. वे कहती हैं, कि वे जासूसी वाली इन फिल्मों में क्रैग के साथ काम […]
सुपर मॉडल कारा डेलेविंग्ने ने कहा है कि वे 007 के नायक डेनियल क्रैग के साथ अगली जेम्स बॉण्ड फिल्म में अदाकारी करना चाहती हैं.हॉलीवुड र्पिटर ने कहा कि 21 वर्षीय मॉडल कारा ने अपने अभिनय कॅरियर की शुरुआत की है. वे कहती हैं, कि वे जासूसी वाली इन फिल्मों में क्रैग के साथ काम करना पसंद करेंगी. यदि उन्हें इसकी अगली कड़ी के लिए बुलाया जाता है तो वे पूरी तरह तैयार हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘बॉण्ड गर्ल बनना मजेदार होगा. क्या आप मजाक कर रहे हैं? मैं इसे जरुर करुंगी.’’‘अन्ना करेनीना’ और ‘किड्स इन लव’ में छोटी भूमिकाएं निभाने के बाद डेलेविंग्ने इटली में अपनी बड़ी भूमिका की तैयारी कर रही हैं. वे एक नई फिल्म ‘द फेस ऑफ एन एंजल’ में एक युवा ब्रितानी महिला की भूमिका निभाएंगी. इस फिल्म में उनके साथ डेनियल ब्रूह्ल और केट बेकिनसेल होंगे.