ऑस्कर विजेता केट ब्लैंकेट सीरिया में शरणार्थी संकट पर करेंगी बात
नयी दिल्ली : भारत में कल ‘वुमन इन द वर्ल्ड’ सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आ रहीं ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री केट ब्लैंकेट सीरिया में शरणार्थियों के संकट के बारे में एक पैनल का संचालन करेंगी. जानीमानी पत्रकार, लेखक और ‘वुमन इन द वर्ल्ड’ की संस्थापक टीना ब्राउन ने कल समारोह में कुछ […]
नयी दिल्ली : भारत में कल ‘वुमन इन द वर्ल्ड’ सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत आ रहीं ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री केट ब्लैंकेट सीरिया में शरणार्थियों के संकट के बारे में एक पैनल का संचालन करेंगी.
जानीमानी पत्रकार, लेखक और ‘वुमन इन द वर्ल्ड’ की संस्थापक टीना ब्राउन ने कल समारोह में कुछ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चेहरों को आमंत्रित किया है जिनमें ब्लैंकेट, दीपा मेहता, शबाना आजमी, माधुरी दीक्षित, नंदिता दास, नैना लाल किदवई और सामंता पावर आदि शामिल हैं.
टीना के मुताबिक ये हस्तियां दुनियाभर में महिलाओं के सामने आने वाले मुद्दों पर रोशनी डालेंगी.
ब्राउन ने पीटीआई को दिये इंटरव्यू में कहा, ‘‘वे उन लोगों के साथ बातचीत साझा करना चाहती हैं जो आवाज नहीं उठा पाते. केट ब्लैंकेट इसलिए भारत आ रहीं हैं क्योंकि वह सीरिया में शरणार्थी संकट पर रोशनी डालना चाहती हैं. वह फोटो पत्रकार लिन्से अडेरियो के साथ एक पैनल का संचालन करेंगी जिन्होंने सीरिया में जबरदस्त रिपोर्टिंग की है.’ वैनिटी फेयर की पूर्व संपादक ने कहा कि उन्होंने हाल ही में हिंदी फिल्मों के अभिनेता आमिर खान को सम्मेलन में आमंत्रित किया है.