मेरे हीरो मंडेला, इंदिरा गांधी, महात्मा गांधी हैं: नीरो
बंबोलिन : कई फिल्मों में यादगार भूमिका करने वाले हालीवुड के बहुचर्चित सितारे राबर्ट डी नीरो के भले ही दुनिया भर में प्रशंसक हों लेकिन उनका कहना है कि उनके हीरो नेलसन मंडेला, इंदिरा गांधी और महात्मा गांधी हैं. आस्कर पुरस्कार से सम्मानित डी नीरो अभी गोवा में हैं. वह ‘‘थिंक फेस्ट’’ 2013 में भाग […]
बंबोलिन : कई फिल्मों में यादगार भूमिका करने वाले हालीवुड के बहुचर्चित सितारे राबर्ट डी नीरो के भले ही दुनिया भर में प्रशंसक हों लेकिन उनका कहना है कि उनके हीरो नेलसन मंडेला, इंदिरा गांधी और महात्मा गांधी हैं.
आस्कर पुरस्कार से सम्मानित डी नीरो अभी गोवा में हैं. वह ‘‘थिंक फेस्ट’’ 2013 में भाग लेने के क्रम में यहां आए हैं. उनकी चर्चित फिल्मों में ‘‘टैक्सी ड्राइवर’’, ‘‘दि गॉडफादर पार्ट टू’’ और ‘‘ रेजिंग बुल’’ शमिल हैं. डी नीरो ने कार्यक्रम से इतर कहा कि वास्तविक जीवन के कई नायक उनके प्रेरणास्नेत हैं. इस क्रम में उन्होंने नेलसन मंडेला, पेरेस, जेम्स डीन, मर्लन ब्रांडो और भारत से इंदिरा गांधी और महात्मा गांधी का नाम लिया. उन्होंने कहा कि वे लोग विशाल हृदय के साथ मजबूत लोग हैं.
डी नीरो ने ‘‘रेजिंग बुल’’ में बॉक्सर जेक लैमोटा की भूमिका निभायी थी और इसके लिए उन्होंने अपना वजन 60 पाउंड तक बढ़ाया था. इस फिल्म के लिए उन्हें न सिर्फ आस्कर पुरस्कार मिला बल्कि उन्होंने किसी एक चरित्र के लिए अधिकतम वजन बढ़ाने का कीर्तिमान भी बनाया.