जब सिडनी पोइटियर नहीं पहचान पाए सांद्रा बुलॉक को
लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड कलाकारों का अपने चहेते कलाकारों को लेकर दीवाना हो जाना कम ही देखने को मिलता है लेकिन सांद्रा बुलॉक जब सिडनी पोइटियर से मिलीं तो उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ.टीएमजेड ऑनलाइन की खबर के अनुसार, हालांकि बुलॉक उस समय हैरान रह गईं जब ‘इन द हीट ऑफ द नाइट’ के […]
लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड कलाकारों का अपने चहेते कलाकारों को लेकर दीवाना हो जाना कम ही देखने को मिलता है लेकिन सांद्रा बुलॉक जब सिडनी पोइटियर से मिलीं तो उनके साथ कुछ ऐसा ही हुआ.टीएमजेड ऑनलाइन की खबर के अनुसार, हालांकि बुलॉक उस समय हैरान रह गईं जब ‘इन द हीट ऑफ द नाइट’ के अभिनेता उन्हें पहचान ही नहीं पाए.
अपना परिचय देने से पहले अभिनेत्री ने धैर्यपूर्वक पोइटियर का इंतजार किया क्योंकि वे अपने दोस्तों से बातचीत में व्यस्त थे. बुलॉक ने कहा, ‘‘क्षमा कीजिए, मेरा नाम सांद्रा बुलॉक है और मैं बस अपना परिचय देना चाहती हूं.’’ न पहचान पाने के लिए माफी मांगने से पहले अभिनेता ने कहा, ‘‘क्या आप एक अभिनेत्री हैं?’’ पोइटियर ने कहा, ‘‘नहीं, मुङो माफ कीजिएगा, आप एक महान अभिनेत्री हैं.’’अलग होने से पहले दोनों ने एक दूसरे का झुककर अभिवादन किया.