गांजे का सेवन कर चुकी हैं लेडी गागा
लॉस एंजिलिस: मशहूर पॉप गायिका लेडी गागा ने स्वीकार किया है कि वह गांजे के नशे की आदी रही हैं.गागा ने एक टेलीविजन कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं इस नशे की आदी रही हूं और यह मेरी घबराहट पर काबू करने का एक जरिया बन गया था. यह स्व उपचार का एक तरीका था और मैं […]
लॉस एंजिलिस: मशहूर पॉप गायिका लेडी गागा ने स्वीकार किया है कि वह गांजे के नशे की आदी रही हैं.गागा ने एक टेलीविजन कार्यक्रम में कहा, ‘‘मैं इस नशे की आदी रही हूं और यह मेरी घबराहट पर काबू करने का एक जरिया बन गया था.
यह स्व उपचार का एक तरीका था और मैं एक दिन में गांजे वाला 15-20 सिगरेट पीती थी.’’उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो लगता है कि मेरे शरीर में दर्द की एक वजह यह था. पहले मुङो पता नहीं चल पाता था कि दर्द क्यों हो रहा है.’’ गागा गांजा के अलावा दूसरे मादक द्रव्यों का भी सेवन करने की बात पहले स्वीकार कर चुकी हैं.