हेलेना बोंहम कार्टर के साथ रिश्ते सामान्य कर लिए हैं : एमा थॉम्पसन

लंदन : एमा थाम्पसन ने फिर से हेलेना बोनहम कार्टर के साथ मधुर संबंध बना लिये हैं. केनेथ ब्रेनाघ के साथ हेलेना का कथित प्रेम संबंध ही थॉम्पसन और अभिनेता के बीच 1995 में हुए तलाक की मुख्य वजह माना जाता है. पहली बार इस मुद्दे पर बोलते हुए थॉम्पसन ने कहा कि उनके और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 11:16 AM

लंदन : एमा थाम्पसन ने फिर से हेलेना बोनहम कार्टर के साथ मधुर संबंध बना लिये हैं. केनेथ ब्रेनाघ के साथ हेलेना का कथित प्रेम संबंध ही थॉम्पसन और अभिनेता के बीच 1995 में हुए तलाक की मुख्य वजह माना जाता है.

पहली बार इस मुद्दे पर बोलते हुए थॉम्पसन ने कहा कि उनके और हेलेना के व्यक्तित्व में काफी चीजें समान हैं. शायद इसीलिए उनके पूर्व पति का दोनों ही महिलाओं से प्यार था.54 वर्षीय थॉम्पसन ने बताया कि किस तरह उनके तलाक ने उन्हें अवसाद में डाल दिया था. ‘सेंस एंड सेन्सिबिलिटी’ की स्टार का मानना है कि ब्रेनाघ दोनों ही महिलाओं के प्रति शायद इसलिए आकर्षित हुए क्योंकि वे दोनों कुछ हद तक एक जैसी थीं. ब्रेनाघ और थॉम्पसन की शादी 1987 में हुई थी.

थॉम्पसन और ब्रेनाघ ने ‘डेड अगेन’ और ‘मच एडो अबाउट नथिंग’ जैसी सफल फिल्मों के साथ शुरुआत की लेकिन 1995 में ये दोनों अलग हो गए.

हेलेना के साथ ब्रेनाघ के संबंधों की शुरुआत 1994 में हुई. यह संबंध 1999 तक चला. थॉम्पसन इस समय अभिनेता-निर्माता ग्रेग वाइज की पत्नी हैं.

Next Article

Exit mobile version