एक और बच्चे की मां बनना चाहती हैं किम करदाशियां
लास एंजिलिस : रियल्टी टीवी स्टार किम करदाशियां और उनके मंगेतर कैन्ये वेस्ट अगले वर्ष एक और बच्चे के माता-पिता बनने की योजना बना रहे हैं. अस पत्रिका के अनुसार इस वर्ष जून में करदाशियां ने एक बेटी को जन्म दिया था. अब वह और वेस्ट अगले वर्ष गर्मियों में विवाह बंधन में बंधने के […]
लास एंजिलिस : रियल्टी टीवी स्टार किम करदाशियां और उनके मंगेतर कैन्ये वेस्ट अगले वर्ष एक और बच्चे के माता-पिता बनने की योजना बना रहे हैं. अस पत्रिका के अनुसार इस वर्ष जून में करदाशियां ने एक बेटी को जन्म दिया था. अब वह और वेस्ट अगले वर्ष गर्मियों में विवाह बंधन में बंधने के बाद एक और बच्चे के माता-पिता बनने की योजना बना रहे हैं.
एक सूत्र ने कहा, ‘‘किम चाहती हैं कि उनकी बच्चों की आयु में ज्यादा अंतर न हो.. वेस्ट भी बड़ा परिवार चाहते हैं. किम विवाह के बाद अगले वर्ष एक और बच्चे को जन्म देना चाहती हैं.’’