जोइ साल्डाना ने खुद को बताया उभयलिंगी

मशहूर फिल्म ‘अवतार’ की अभिनेत्री जोई साल्डाना ने हाल ही में खुद को ‘उभयलिंगी’ करार दिया है. इस 34 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वे शायद ‘अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश करने वाली महिला बन कर रह जाएं, क्योंकि वह एक उभयलिंगी हैं.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने पहले कभी किसी स्त्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

मशहूर फिल्म ‘अवतार’ की अभिनेत्री जोई साल्डाना ने हाल ही में खुद को ‘उभयलिंगी’ करार दिया है.

इस 34 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि वे शायद ‘अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश करने वाली महिला बन कर रह जाएं, क्योंकि वह एक उभयलिंगी हैं.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने पहले कभी किसी स्त्री के साथ संबंध रखा है, तो इस पर उन्होंने कहा ‘‘मुझसे एक वादा कीजिए, अगर आप अपने लेख में इस सवाल को शामिल करते हैं तो इसके लिए दिए गए मेरे जवाब के आगे आप सिर्फ तीन डॉट लगा देना.’’

Next Article

Exit mobile version