स्टीवर्ट, पैटिन्सन फिर से रोमांस कर रहे हैं
इस वर्ष की शुरुआत में एक दूसरे से अलग हुए रोबर्ट पैटिन्सन और क्रिस्टन स्टीवर्ट के एक बार फिर रोमांस करने की खबर सामने आ रही है. हॉलीवुड लाइफ ने कहा कि क्रिस्टन( 23 )और पैटिन्सन( 27 )पिछले कुछ समय से एक दूसरे से गुपचुप तरीके से मिल रहे हैं. एक सूत्र ने कहा, ‘‘क्रिस्टन […]
इस वर्ष की शुरुआत में एक दूसरे से अलग हुए रोबर्ट पैटिन्सन और क्रिस्टन स्टीवर्ट के एक बार फिर रोमांस करने की खबर सामने आ रही है. हॉलीवुड लाइफ ने कहा कि क्रिस्टन( 23 )और पैटिन्सन( 27 )पिछले कुछ समय से एक दूसरे से गुपचुप तरीके से मिल रहे हैं.
एक सूत्र ने कहा, ‘‘क्रिस्टन अब रॉब के साथ अपने संबंध को छुपा कर नहीं रखना चाहती क्योंकि ऐसा करने से उन्हें लगता है कि वह कुछ गलत कर रही हैं जबकि वह कुछ गलत नहीं कर रही हैं.’’उन्होंने कहा, ‘‘ रॉब अधिक सावधानी बरत रहे हैं और वह नहीं चाहते कि कोई यह जाने कि वह किसके साथ डेट कर रहे हैं.’’