ह्यूग जैकमैन को त्वचा कैंसर था

एस शोबिज की खबर के अनुसार, 45 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वे इससे छुटकारा पा चुके हैं. उन्होंने इस क्रम में पट्टी बंधी हुई अपनी नाक की तस्वीर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी पोस्ट की.प्रिजनर्स’ के स्टार अभिनेता ने शुरुआती स्तर पर ही कैंसर की पहचान का श्रेय अपनी पत्नी डेबोरा-ली फरनेस को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2013 11:56 AM

एस शोबिज की खबर के अनुसार, 45 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वे इससे छुटकारा पा चुके हैं. उन्होंने इस क्रम में पट्टी बंधी हुई अपनी नाक की तस्वीर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी पोस्ट की.

प्रिजनर्स’ के स्टार अभिनेता ने शुरुआती स्तर पर ही कैंसर की पहचान का श्रेय अपनी पत्नी डेबोरा-ली फरनेस को दिया.

उन्होंने पोस्ट किया, ‘‘देब ने मुझे मेरी नाक पर मौजूद निशान की जांच करवाने के लिए कहा. वह सही थी. मुझमें कैंसर के लक्षण थे. कृपया मेरी तरह बेवकूफी भरा बर्ताव करें और अपनी जांच कराएं. और हां, सनस्क्र्रीन का इस्तेमाल जरुर करें.’’त्वचा कैंसर से पीड़ित रह चुकी अन्य चर्चित हस्तियों में एरिक डेन, एवान मैकग्रेगर, साराह पॉलसन और एंडरसन कूपर शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version