स्पाइडर मैन श्रृंखला की फिल्म पर काम शुरु
लॉस एंजिलिस : सोनी पिक्चर्स ने ‘स्पाइडर मैन’ श्रृंखला की अगली फिल्म बनाने की घोषणा की है. सोनी पिक्चर्स की इस फिल्म में कुछ अनोखे खलनायक और मुख्य किरदार दिखेंगे. वर्ष 2012 में इस चित्रकथा नायक पर बनी फिल्म में एंड्रयू गारफिल्ड और एम्मा स्टोन ने काम किया था। हालांकि स्टूडिया के प्रमुख ने बताया […]
लॉस एंजिलिस : सोनी पिक्चर्स ने ‘स्पाइडर मैन’ श्रृंखला की अगली फिल्म बनाने की घोषणा की है. सोनी पिक्चर्स की इस फिल्म में कुछ अनोखे खलनायक और मुख्य किरदार दिखेंगे.
वर्ष 2012 में इस चित्रकथा नायक पर बनी फिल्म में एंड्रयू गारफिल्ड और एम्मा स्टोन ने काम किया था। हालांकि स्टूडिया के प्रमुख ने बताया कि यह फिल्म कुछ बड़े स्तर पर बनेगी और इसमें कुछ विशेष चरित्र और खलनायक होंगे.
सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के प्रमुख माइकल लिंटन ने बताया, ‘‘हम स्पाइडर मैन के इर्द गिर्द बड़े स्तर पर एक नई दुनिया का निर्माण करने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ पटकथा पर काम भी चल रहा है.’’उन्होंने यह भी बताया कि सोनी इसे संभव बनाने के लिए ‘‘मार्वेल और डिज्नी’’ के साथ भी काम कर रहा है.
‘द अमेजिंग स्पाइडर-मैन 2’ नाम से बन रही ये फिल्म अप्रैल 2014 में रिलीज होगी। फिल्म में मूल चित्रकथा के खलनायक पात्र राइनो :पॉल गियामाट्टी:, इलेक्ट्रो (जेमी फॉक्स )और ग्रीन गॉबिन(क्रिस कूपर )को शामिल किया गया है.