मैं एक सामान्य प्रेमिका चाहता हूं: नियाल होरन
मशहूर बैंड ‘वन डाइरेक्शन’ के गायक नियाल होरन चाहते हैं कि उनकी प्रेमिका एक ऐसी साधारण लड़की हो, जो उनकी सफलता से प्रभावित न हो, लेकिन एक बैंड के सदस्य होने की वजह से उन्हें इसमें दिक्कत पेश आ रही है. उन्होंने कहा, ‘‘आपको एक ऐसी लड़की ढूंढनी होगी जो आपको एक सामान्य व्यक्ति के […]
मशहूर बैंड ‘वन डाइरेक्शन’ के गायक नियाल होरन चाहते हैं कि उनकी प्रेमिका एक ऐसी साधारण लड़की हो, जो उनकी सफलता से प्रभावित न हो, लेकिन एक बैंड के सदस्य होने की वजह से उन्हें इसमें दिक्कत पेश आ रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘आपको एक ऐसी लड़की ढूंढनी होगी जो आपको एक सामान्य व्यक्ति के रुप में देखती हो, जो कि हकीकत में मैं हूं, और जो आपको आपके ही रुप में प्यार करे, न की मेरे वन डाइरेक्शन में होने की वजह से.’’