रोबी विलियम्स ने केश प्रतिस्थापन की बात स्वीकारी
लंदन : ब्रिटिश पॉप गायक रोबी विमियम्स ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अपना बाल प्रतिस्थापन कराया है.मशहूर गीत ‘टेक दैट’ के गायक युवा दिखने के लिए कॉस्मेटिक सजर्री करा कर अन्य सितारों के साथ शामिल होने का दबाव अकसर महसूस करते थे. अब उन्होंने स्वीकार किया है उन्होंने अपने बालों को घना बनाने के […]
लंदन : ब्रिटिश पॉप गायक रोबी विमियम्स ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अपना बाल प्रतिस्थापन कराया है.मशहूर गीत ‘टेक दैट’ के गायक युवा दिखने के लिए कॉस्मेटिक सजर्री करा कर अन्य सितारों के साथ शामिल होने का दबाव अकसर महसूस करते थे.
अब उन्होंने स्वीकार किया है उन्होंने अपने बालों को घना बनाने के लिए एक बार बाल प्रतिस्थापन कराया था, हालांकि तब उनके बाल झड़ भी नहीं रहे थे.
विलियम्स ने एक ब्रिटिश टॉक शो के प्रस्तोता ग्रैहम नोर्टन से कहा, ‘‘मैं एलए में काफी लंबे समय तक रहा और वह कहावत थी, ‘अगर आप ज्यादा समय तक नाई की दुकान में रहेंगे तो आप अपने बाल कटा ही लेंगे.’ वैसे ही अगर आप लॉस एंजिलिस में ज्यादा समय तक रहेंगे, तो आप कुछ सजर्री करा ही लेंगे. मैंने भी एक बार बाल प्रतिस्थापन कराया था और मुझे तब इसकी जरुरत भी नहीं थी.’’