क्रिस ब्राउन की मां ने कहा, फरिश्ते की तरह है मेरा बेटा
रैपर क्रिस ब्राउन की मां को अपने बेटे से कोई शिकायत नहीं है. हालांकि उनके बेटे ने उनकी कार पर पत्थर भी फेंका था. इसके बावजूद ब्राउन की मां को अपने बेटे से कोई शिकवा नहीं है.एस शोबिज की खबर के अनुसार, 24 वर्षीय रैपर को हाल ही में इस घटना के बाद कैलिफोर्निया स्थित […]
रैपर क्रिस ब्राउन की मां को अपने बेटे से कोई शिकायत नहीं है. हालांकि उनके बेटे ने उनकी कार पर पत्थर भी फेंका था. इसके बावजूद ब्राउन की मां को अपने बेटे से कोई शिकवा नहीं है.एस शोबिज की खबर के अनुसार, 24 वर्षीय रैपर को हाल ही में इस घटना के बाद कैलिफोर्निया स्थित पुनर्वास केंद्र भेजा गया था.
गायक की मां जोएस हॉकिंस ने कहा, ‘‘मैं अब भी उसे अपना ‘‘फरिश्ता’’ ही कहूंगी.’’हॉकिंस ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मेरे फरिश्ते के पंख हालांकि टूट गए हैं लेकिन ईश्वर तुम्हें बहुत प्यार करता है और मैं भी.’’परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह यहां तक सोचती हैं कि उनके बेटे का बुरा बर्ताव उसके बुरे दोस्तों के कारण है.