रॉक स्टार ब्रूस स्प्रिंगस्टीन की 1975 की सफल एलबम ‘बोर्न टू रन’ की हस्तलिपि की अगले माह नीलामी होगी.एस शोबिज के अनुसार नीलामी घर सौथबी ने कहा है कि इस हस्तलिपि के 70,000 से लेकर एक लाख अमेरिकी डॉलर में बिकने की उम्मीद है.
बताया जाता है कि 1974 में न्यू जर्सी के लांग ब्रांच में लिखी गई इस हस्तलिपि की अधिकतर पंक्तियां प्रकाशित या रिकार्ड नहीं हुई है. यह हस्तलिपि नीली स्याही से लिखी गई है और इसे पुस्तकों एवं पांडुलिपियों की मैनहटन बिक्री में शामिल किया जाएगा.