सुसन बॉयल ने की पहले टूर की योजना की घोषणा
गायिका सुसन बॉयल यह महसूस होने के बाद अपने पहले टूर पर जा रही हैं कि वह अपने प्रशसकों के लिए लाइव शो करने में सक्षम हैं.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba […]
गायिका सुसन बॉयल यह महसूस होने के बाद अपने पहले टूर पर जा रही हैं कि वह अपने प्रशसकों के लिए लाइव शो करने में सक्षम हैं.
बॉयल उस समय प्रसिद्धि में आई थीं जब उन्होंने ‘ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट’ में सिमोन कॉवेल के लिए ऑडिशन दिया था और इसके बाद उनका नाम विश्व स्तर पर जाना जाने लगा.
कांटैक्टम्यूजिक के अनुसार बॉयल बीते सालों में टूर पर जाने से खुद को रोकती रही हैं, लेकिन अब उन्होंने पुष्टि की है कि वह अपने पैतृक स्थल स्कॉटलैंड में कई कंसर्ट करेंगी. उनका यह टूर जुलाई में शुरु होगा.
बॉयल की वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया, ‘‘यह पहली बार है जब मैं महसूस कर सकती हूं कि मैं खुद स्टेज पर पूरे समय तक प्रस्तुति कर सकती हूं और मैं दर्शकों तथा प्रशंसकों को खुश करने में सफल हूंगी. इसलिए मैं स्कॉटलैंड में सात प्रस्तुतियां दूंगी.’’