मुझे लगता था कि कोई मुझे काम नहीं देगा: कोलिन फैरेल
लंदन : अभिनेता कोलिन फैरेल का कहना है कि एक समय उन्हें लगता था कि शराब पीने और नशा करने की लत के कारण उन्हें कोई काम नहीं देगा लेकिन सही समय पर पुनर्वास केंद्र जाने से उनका करियर बच गया. कांटेक्टम्युजिक के अनुसार 37 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि नशे की लत और दर्दनिवारक […]
लंदन : अभिनेता कोलिन फैरेल का कहना है कि एक समय उन्हें लगता था कि शराब पीने और नशा करने की लत के कारण उन्हें कोई काम नहीं देगा लेकिन सही समय पर पुनर्वास केंद्र जाने से उनका करियर बच गया.
कांटेक्टम्युजिक के अनुसार 37 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि नशे की लत और दर्दनिवारक गोलियां खाने की आदत के कारण वह दिसंबर 2005 में पुनर्वास केंद्र गए थे जिसने हॉलीवुड में उनका करियर बचा लिया. उन्हें लगता था कि जरुरत से अधिक पार्टी करने के कारण उनके अत्यधिक खचरें की वजह से निर्माता उन्हें काम नहीं देंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘ मैं अपने जीवन को संभाल नहीं पाता. उस समय मेरे लिए पुनर्वास केंद्र जाना बहुत जरुरी था.’’फैरेल ने कहा कि उनके जीवन में सबसे बड़ी खुशी उनके दो बेटे जेम्स:10: और हेनरी :04: हैं.