लास एंजिलिस : मशहूर रॉक बैंड ग्रीन डे ने घोषणा की है कि अपने आगामी आस्ट्रेलिया टूर के बाद वह कुछ विश्रम लेना चाहता है.एस शोबिज की रिपोर्ट में कहा गया है कि फरवरी और मार्च 2014 में अपने टूर के दौरान सिडनी में होने वाले आस्ट्रेलिया साउंडवेव फेस्टिवल में पांच शो करने के बाद यह अमेरिकी बैंड कुछ समय का विश्रम लेगा और इस दौरान बैंड के अलावा अपनी अन्य योजनाओं पर अपना ध्यान केंद्रित करेगा.
‘दि अमेरिकन इडियट’ के हिटमेकर इस बैंड के मुख्य कर्ताधर्ता बिली जो आर्मस्ट्रांग ने एक इंटरव्यू में कहा ,‘‘हम आस्ट्रेलिया के टूर पर जा रहे हैं और उसके बाद कुछ समय विश्रम लेंगे.’’ उसने कहा ,‘‘हम यूं भी ज्यादा कुछ नहीं कर रहे हैं इसलिए जैसा कि आप समझ सकते हैं हम इससे कुछ विश्रम लेंगे और फिर नई उर्जा और उत्साह के साथ ग्रीन डे लेकर आपके सामने आएंगे.’’