सितारों के फिल्मों में सिर्फ दिखावे की जेनिफर ने की आलोचना

लंदन : अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस ने हॉलीवुड में कलाकारों को उनकी अभिनय क्षमता के बजाए उन्हें सिर्फ फिल्मों में दिखावे के लिए लेने की कडी आलोचना की. फीमेल फर्स्ट की खबर के मुताबिक ‘हंगर गेम्स’ की 25 वर्षीय कलाकार जेनिफर ने कहा कि लोगों को कलाकारों के वजन और आकार पर गौर नहीं करना चाहिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 5:01 PM

लंदन : अभिनेत्री जेनिफर लॉरेंस ने हॉलीवुड में कलाकारों को उनकी अभिनय क्षमता के बजाए उन्हें सिर्फ फिल्मों में दिखावे के लिए लेने की कडी आलोचना की. फीमेल फर्स्ट की खबर के मुताबिक ‘हंगर गेम्स’ की 25 वर्षीय कलाकार जेनिफर ने कहा कि लोगों को कलाकारों के वजन और आकार पर गौर नहीं करना चाहिए बल्कि एक प्रस्तोता के रुप में उनके कौशल को देखना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘हमारे पेशे में सारा ध्यान जो वजन और आकार पर दिया जाता है, वह मुझे नापंसद है. मैं नहीं मानती कि एक अभिनेत्री को छरहरा और आकर्षक होना जरुरी है. यह नई पीढी की महिलाओं में गलत संदेश भेजता है.’ उन्होंने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि एक अभिनेत्री के तौर पर पहले आप अपने को स्थापित करें, फिर अपनी विधा को ना कि अपनी दैहिक उपस्थित को.’

लॉरेंस ने फिल्म इंडस्टरी में लिंग के आधार पर मेहनताने में भेदभाव की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि उन्होंने वह काम किया जो उन्हें पसंद था लेकिन क्या इसके लिए उचित मेहनताना मिला.

Next Article

Exit mobile version