वॉल्ट डिज्नी का जन्मस्थान बनेगा संग्रहालय
लॉस एंजिलिस : जानी मानी फिल्मी हस्ती वॉल्ट डिज्नी के शिकागो, इलिनोइस स्थित आवास को एक में तब्दील किया जाएगा.हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार, फिल्मकार और उनके भाई रॉय के जन्मस्थान पर मरम्मत का कार्य 5 दिसंबर को शुरु हो जाएगा. मरम्मत का काम पूरा होने के बाद इसे ऐतिहासिक स्थल के रुप में […]
लॉस एंजिलिस : जानी मानी फिल्मी हस्ती वॉल्ट डिज्नी के शिकागो, इलिनोइस स्थित आवास को एक में तब्दील किया जाएगा.हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार, फिल्मकार और उनके भाई रॉय के जन्मस्थान पर मरम्मत का कार्य 5 दिसंबर को शुरु हो जाएगा.
मरम्मत का काम पूरा होने के बाद इसे ऐतिहासिक स्थल के रुप में नामित किया जाएगा. निर्माण कार्य डिज्नी के 112वें जन्मदिन के साथ ही शुरु होगा। इस अवसर पर दोहरा जश्न मनाते हुए शिकागो के मेयर राह्म इमेनुएल ने 5 दिसंबर को वॉल्ट डिज्नी दिवस घोषित किया है. डिज्नी का निधन वर्ष 1966 में अपना 65वां जन्मदिन मनाने के 10 दिन बाद हो गया था.