17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोल्‍डन ग्‍लोब : जेनिफ़र लॉरेंस को मिला सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का अवार्ड

लॉस एंजिलिस : रविवार को 73 वें ‘गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स’ की शुरूआत की गर्इ. इस मौके पर हॉलीवुड के बड़े सितारे एकजुट हुए. समारोह की शुरुआत रिकी गारवैस के चुटकुलों के साथ हुई.कॉमेडी या म्यूजिकल फ़िल्म श्रेणी में बेहतरीन अभिनेत्री का अवार्ड जेनिफ़र लॉरेंस को फिल्‍म ‘जॉय’ फ़िल्म के लिए मिला.स्‍टीव जॉब्‍स की बायोपिक फिल्‍म […]

लॉस एंजिलिस : रविवार को 73 वें ‘गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स’ की शुरूआत की गर्इ. इस मौके पर हॉलीवुड के बड़े सितारे एकजुट हुए. समारोह की शुरुआत रिकी गारवैस के चुटकुलों के साथ हुई.कॉमेडी या म्यूजिकल फ़िल्म श्रेणी में बेहतरीन अभिनेत्री का अवार्ड जेनिफ़र लॉरेंस को फिल्‍म ‘जॉय’ फ़िल्म के लिए मिला.स्‍टीव जॉब्‍स की बायोपिक फिल्‍म में काम करने के लिए अभिनेत्री केट विंसलेट को बेस्‍ट सपोटिंग अभिनेत्री का पुरस्‍कार दिया गया.

इस मौके पर समारोह को होस्‍ट कर रहे सीन पेन्‍न, कैटलीन जेनर और जेनिफर लॉरेंस के साथ भी जोक करते नजर आये. केट ने पुरस्‍कार लेने के बाद अपने संबोधन में कहा,’ फिल्‍म में महिलाओं के लिए यह साल अविश्‍वसनीय साल रहा.’ वहीं ‘क्रीड’ के लिए सिल्वेस्टर स्टेलॉन को बेस्‍ट सपोटिंग एक्‍टर का गोल्‍डन ग्‍लोब अवाड मिला. इसके बाद फिल्म ‘द रेवेनैन्ट’ के लिए अलेजान्द्रो गोंजालेज इनैरीतू को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला.

‘रुम’ फिल्म में अपनी भूमिका के लिए ब्री लार्सन ने मोशन पिक्चर ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता. वहीं मैट डैमन को फिल्‍म ‘द मार्टिन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए गोल्डन ग्लोब (संगीत या हास्य श्रेणी) अवार्ड मिला. लियोनार्डो डिकैर्पियो ने ‘द रेवनैन्ट’ के लिए मोशन पिक्चर ड्रामा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीता. ‘द रेवनैन्ट’ ने सर्वश्रेष्ठ मोशन पिक्चर-ड्रामा का अवार्ड जीता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें