अभी भी एक-दूसरे से प्यार करते हैं केर और ब्लूम
हॉलीवुड की सुपर मॉडल मिरांडा केर ने स्वीकार किया है अपने हमसफर से अलग होना हमेशा मुश्किल होता है.ई ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, अभिनेता ओरलांडो ब्लूम के साथ अपना वैवाहिक रिश्ता हाल ही में खत्म करने वाली 30 वर्षीय केर ने कहा है कि वे अभी भी एक-दूसरे को प्यार और चिंता करते हैं. […]
हॉलीवुड की सुपर मॉडल मिरांडा केर ने स्वीकार किया है अपने हमसफर से अलग होना हमेशा मुश्किल होता है.ई ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, अभिनेता ओरलांडो ब्लूम के साथ अपना वैवाहिक रिश्ता हाल ही में खत्म करने वाली 30 वर्षीय केर ने कहा है कि वे अभी भी एक-दूसरे को प्यार और चिंता करते हैं.
उन्होंने कहा ‘‘किसी के लिए भी अलगाव का दौर मुश्किल भरा होता है. हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हमने लंबे समय तक अपनी दोस्ती बरकरार रखी और फ्लिन को माता-पिता का प्यार मिलता रहे इसलिए हम लोगों ने हर काम खुले दिल से और ईमानदारीपूवर्क किया.’’