लॉस एंजिलिस : लियोनार्डो डिकैप्रियो अभिनीत फिल्म ‘द रेवनेंट’ को 88वें ऑस्कर पुरस्कारों के लिए सवश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित सबसे ज्यादा 12 श्रेणियों में नामांकन मिला है जबकि इसके बाद ‘मैड मैक्स: फ्यूरी रोड’ ने दस श्रेणियों में जगह हासिल की है.
Advertisement
‘द रेवनेंट”, ‘मैड मैक्स” को ऑस्कर पुरस्कारों में सबसे ज्यादा श्रेणियों में नामांकन
लॉस एंजिलिस : लियोनार्डो डिकैप्रियो अभिनीत फिल्म ‘द रेवनेंट’ को 88वें ऑस्कर पुरस्कारों के लिए सवश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित सबसे ज्यादा 12 श्रेणियों में नामांकन मिला है जबकि इसके बाद ‘मैड मैक्स: फ्यूरी रोड’ ने दस श्रेणियों में जगह हासिल की है. ‘मैड मैक्स’ को भी सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी में नामांकन […]
‘मैड मैक्स’ को भी सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी में नामांकन मिला है जबकि इस श्रेणी में नामांकित दूसरी फिल्मों में ‘ब्रिज ऑफ स्पाइज’, ‘ब्रुकलिन’, ‘द मार्शियन’, ‘रुम’, ‘बिग शॉर्ट’ और ‘स्पॉटलाइट’ शामिल हैं. ‘द मार्शियन’ सात श्रेणियों में नामांकित है जबकि ‘कैरल’ और ‘स्पॉटलाइट’ छह-छह श्रेणियों में नामांकित हैं. नामांकनों की आज घोषणा की गयी.
‘द रेवनेंट’ के लिए लियोनार्डो को सवश्रेष्ठ अभिनेता श्रेणी में जबकि उसके निर्देशक और पिछले साल ‘द बर्डमैन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार जीतने वाले एलेजांद्रो गोंजालेज इनारितू एक बार फिर इस पुरस्कार के लिए नामांकित हुए हैं.
फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के अलावा सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (टॉम हार्डी), छायांकन, साउंड एडिटिंग, कॉस्ट्यूम डिजाइन, साउंड मिक्सिंग, फिल्म एडिटिंग, प्रोडक्शन डिजाइन, विजुअल इफेक्ट्स और मेक अप एवं स्टाइलिंग श्रेणियों में नामांकन मिला है.
लियोनार्डो के अलावा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता वर्ग में पिछले साल के विजेता एडी रेडमायन (द डैनिश गर्ल), माइकल फासबेंडर (स्टीव जॉब्स), मैट डेमन (द मार्शियन) और ब्रायन कै्रंटन (ट्रंबो) शामिल हैं. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री वर्ग में दो बार की ऑस्कर विजेता केट ब्लैंकेट (कैरल), ब्री लारसन (रुम), जेनिफर लारेंस (जॉय), शार्लोट रैंपलिंग (45 इयर्स) और सरसी रोनन (बु्रकलिन) शामिल हैं.
भारतीय अमेरिकी फिल्मकार संजय पटेल की ‘संजेज सुपर टीम’ सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म श्रेणी में नामांकित हुई है. भारतीय अमेरिकी फिल्मकार आसिफ कपाडिया द्वारा निर्देशित दिवंगत गायिका ऐमी वाइनहाउस के जीवन पर आधारित ड्रॉक्यमेंटरी फिल्म ‘ऐमी’ को सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंटरी फीचर की दौड़ में जगह मिली है. ‘इनसाइड आउट’ को सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड फीचर फिल्म श्रेणी और सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा की श्रेणी में नामांकन मिला है. 88वां ऑस्कर पुरस्कार समारोह 28 फरवरी को आयोजित होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement