गिरफ्तारी के बाद काम पर लौट आये विदरस्पून
ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री रीज विदरस्पून के पति जिम टोथ पिछले हफ्ते की गिरफ्तारी के बाद अपने काम पर लौट गए हैं. ओके पत्रिका की खबरों के मुताबिक टोथ को यहां अपने सीएए कार्यालय के पास वाहन चलाते देखा गया. इस दौरान वह भूरे रंग का सूट, नीला और उजला चेक शर्ट और आसमानी रंग […]
ऑस्कर पुरस्कार विजेता अभिनेत्री रीज विदरस्पून के पति जिम टोथ पिछले हफ्ते की गिरफ्तारी के बाद अपने काम पर लौट गए हैं.
ओके पत्रिका की खबरों के मुताबिक टोथ को यहां अपने सीएए कार्यालय के पास वाहन चलाते देखा गया. इस दौरान वह भूरे रंग का सूट, नीला और उजला चेक शर्ट और आसमानी रंग के टाई पहने हुए थे. यहां पर वह प्रतिभा एजेंट के तौर पर काम करते हैं.
पिछले सप्ताह शुक्रवार को जाजिर्या के अटलांटा में टोथ और विदरस्पून को गिरफ्तार कर लिया गया था और बाद में पुलिसकर्मी उनकी कार को उठा ले गए थे.