न्यूयॉर्क : खबर है कि मशहूर फिल्म ‘अवतार’ की अभिनेत्री जोइ सल्डाना इन दिनों आकर्षक इतालवी कलाकार मार्को पेरेगो के काफी करीब आ रही हैं.
न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के मुताबिक, फिल्म ‘सिल्वर लाइनिंग प्लेबुक’ के अभिनेता ब्रैडली कूपर से बीते साल संबंध तोड़ चुकीं सल्डाना को कैलिफोर्निया में एक निजी पार्टी के दौरान इस इतालवी मूर्तिकार के काफी करीब आते देखा गया.
एक सूत्र ने कहा, ‘‘दोनों एक दूसरे के काफी करीब थे और बाद में दोनों को चुंबन लेते भी देखा गया. जोइ और मार्को दोस्त होने के नाते एक दूसरे को काफी समय से जानते थे. यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि दोनों डेट कर रहे हैं.’’