संतान के जन्म के बाद टूर पर जाएंगे कैन्ये वेस्ट
खबर है कि कैन्ये वेस्ट अपनी संतान के जन्म के बाद अपनी आगामी एलबम के प्रचार के लिए अंतरराष्ट्रीय दौरे पर जाने की योजना बना रहे हैं. ‘रडार ऑनलाइन’ के अनुसार वेस्ट की गर्लफ्रेंड किम करदाशियां जुलाई में उनकी संतान को जन्म देंगी. ऐसा बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय किम वेस्ट के इस […]
खबर है कि कैन्ये वेस्ट अपनी संतान के जन्म के बाद अपनी आगामी एलबम के प्रचार के लिए अंतरराष्ट्रीय दौरे पर जाने की योजना बना रहे हैं.
‘रडार ऑनलाइन’ के अनुसार वेस्ट की गर्लफ्रेंड किम करदाशियां जुलाई में उनकी संतान को जन्म देंगी. ऐसा बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय किम वेस्ट के इस निर्णय से काफी नाराज हैं.
एक सूत्र ने कहा, ‘‘वेस्ट अगले वर्ष की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय दौरा शुरु करेंगे. किम जुलाई में संतान को जन्म देंगी. वेस्ट जब दौरे पर जाएंगे तो संतान कुछ ही महीनों की होगी. किम इस बात से काफी नाराज हैं कि काम के कारण वेस्ट बच्चे के पास नहीं रह पाएंगे.’’