योग सत्र के दौरान अपनी बेटी के साथ दिखीं डेमी मूर
अभिनेत्री डेमी मूर और उनकी बेटी रुमर विलिस को एक योग सत्र के दौरान एक साथ देखा गया. यू एस मैगजीन की खबर के मुताबिक, ‘‘कई महीनों तक एक दूसरे से अलग रहने के बाद इस मां-बेटी की जोड़ी को सप्ताह की शुरुआत में ग्रे रंग की एक जैसी ही चप्पल पहने योग केंद्र से […]
अभिनेत्री डेमी मूर और उनकी बेटी रुमर विलिस को एक योग सत्र के दौरान एक साथ देखा गया.
यू एस मैगजीन की खबर के मुताबिक, ‘‘कई महीनों तक एक दूसरे से अलग रहने के बाद इस मां-बेटी की जोड़ी को सप्ताह की शुरुआत में ग्रे रंग की एक जैसी ही चप्पल पहने योग केंद्र से बाहर निकलते देखा गया था.’’
बीते साल ऐसी अफवाहें थी कि फिल्म ‘घोस्ट’ की अभिनेत्री द्वारा कथित रुप से लगातार किए जा रहे फोन और ईमेल से तंग आकर उनकी तीनों बेटियां रुमर, स्कॉट :21: और टलूलह :19: उनके खिलाफ एक निरोधक आदेश की याचिका दायर करने की सोच रही हैं.