लॉस एंजिलिस : लॉंग वाक टू फ्रीडम में नेल्सन मंडेला की भूमिका निभाने वाले अभिनेता इदरिस एल्बा ने कहा है कि उनकी अगली एल्बम पूर्व दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति दिवंगत नेल्सन मंडेला को एक श्रद्धांजलि होगी. एंटरटेनमेंट वाइज के अनुसार 41 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि प्रसिद्ध नेता के जीवन को लेकर वह नया एल्बम बनाने को प्रेरित हुए जिसका शीर्षक माई मंडेला होगा.
उन्होंने कहा, मैं दक्षिण अफ्रीका वापस गया और कुछ महान संगीतकारों के साथ काम किया. मुझे एल्बम पर गर्व है. मैं फिल्म का प्रदर्शन पूरा होने तक इंतजार करुंगा ताकि कोई भ्रम की स्थिति पैदा न हो, लेकिन मैं इसे नए साल में रिलीज करुंगा.