डिजनी की फिल्म में अभिनय करेंगी जेनिफर गार्नर
डिजनी समूह बच्चों की पुस्तक ‘अलेक्जेंडर और द टेरीबल, हॉरीबल, नो गुड, वेरी बैड डे’ पर आधारित फिल्म में अभिनय के लिए अभिनेत्री जेनिफर गार्नर से बातचीत कर रहा है. द हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार इस फिल्म के लिए गार्नर से बातचीत जारी है जबकि स्टीव कैरेल के साथ पहले की करार कर लिया गया […]
डिजनी समूह बच्चों की पुस्तक ‘अलेक्जेंडर और द टेरीबल, हॉरीबल, नो गुड, वेरी बैड डे’ पर आधारित फिल्म में अभिनय के लिए अभिनेत्री जेनिफर गार्नर से बातचीत कर रहा है.
द हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार इस फिल्म के लिए गार्नर से बातचीत जारी है जबकि स्टीव कैरेल के साथ पहले की करार कर लिया गया है.
यह फिल्म अलेक्जेंडर नामक एक लड़के की कहानी है. गार्नर से फिल्म में लड़के की मां की भूमिका निभाने के लिए बातचीत चल रही है और कैरेल लड़के के पिता की भूमिका निभाएंगे.