17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाफ्टा पुरस्कार समारोह में ‘दी रेवनेंट” ने बाजी मारी

लंदन : ‘दी रेवनेंट’ में बदला लेने के लिए घूम रहे लडाके की भूमिका के लिए लियोनार्दो डीकैप्रियो को बाफ्टा पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्रदान किया गया जहां फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के क्षेत्र में भी ट्राफियां अपने नाम कर लीं. भारतीय ब्रिटिश फिल्म निर्माता आसिफ कपाडिया को दिवंगत […]

लंदन : ‘दी रेवनेंट’ में बदला लेने के लिए घूम रहे लडाके की भूमिका के लिए लियोनार्दो डीकैप्रियो को बाफ्टा पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्रदान किया गया जहां फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशन के क्षेत्र में भी ट्राफियां अपने नाम कर लीं. भारतीय ब्रिटिश फिल्म निर्माता आसिफ कपाडिया को दिवंगत ब्रिटिश गायिका ऐमी वाइनहाउस पर बनाये गये वृत्तचित्र ‘ऐमी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ बाफ्टा वृत्तचित्र का पुरस्कार प्रदान किया गया.

डिकैप्रियो इस वर्ष आस्कर में पुरस्कार के दावेदारों में सबसे आगे माने जा रहे हैं जहां उन्होंने एलेजांद्रो गोंजालेज इनारितू की फिल्म में बेहद शानदार अभिनय किया है. वह इससे पहले भी ‘द एविएटर’ ‘दी डिपार्टेड’ और हाल ही में ‘द वूल्फ आफ वाल स्टरीट” के लिए भी आस्कर में नामांकन हासिल कर चुके हैं. ‘दी रेवनेंट’ 19वीं सदी के एक लडाके की सच्ची कहानी पर आधारित फिल्म है जो एक भालू के हमले और दोस्तों द्वारा मरने के लिए छोड दिए जाने के बावजूद जिंदगी के लिए संघर्ष करता है.

दी रेवनेंट ने बाफ्टा समारोह में पांच बडे पुरस्कार हासिल किए जबकि ‘कैरोल’ को सर्वाधिक नामांकन हासिल करने के बावजूद खाली हाथ लौटना पडा. पुरस्कार लेने के लिए स्टेज पर आने के बाद डिकैप्रियो ने ब्रिटिश अभिनेताओं गैरी ओल्डमैन, पीटर ओ तोले तथा डेनियल डे लेविस को श्रद्धांजलि अर्पित की जिनसे वह काफी प्रभावित रहे हैं. उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए अपनी मां का भी शुक्रिया अदा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें