लॉस एंजिलिस : पॉप गायिका टेलर स्विफ्ट ने 58 वें ग्रैमी पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ एलबम का पुरस्कार हासिल किया जबकि रैप गायन की श्रेणियों में केंड्रिक लैमर ने पुरस्कार जीते. दो दूसरे बडे पुरस्कार – सर्वश्रेष्ठ गीत और सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड – क्रमश ‘थिंकिंग आउट लाउड’ (एड शीरन) और ‘अपटाउन फंक’ :बू्रनो मार्र्स, मार्क रॉनसन ने जीते.
लैमर को 11 श्रेणियों में नामांकन मिला था लेकिन सर्वश्रेष्ठ रैप एलबम (टू पिम्प अ बटरफ्लाई) के पुरस्कार के अलावा वह किसी दूसरी प्रमुख श्रेणी में पुरस्कार जीतने में नाकाम रहे. उन्होंने इसके साथ सर्वश्रेष्ठ रैप परफॉमेंर्स, रैप गीत, रैप..गीत कॉलोबरेशन और म्यूजिक वीडियो :टेलर स्विफ्ट के साथ सहविजेता: पुरस्कार जीते. लैमर ने पुरस्कार समारोह में मंच पर राजनीतिक रुप से ज्वलंत मुद्दे पर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों को रोमांच से भर दिया.
‘ऑलराइट’ गाने से प्रसिद्धि पाने वाले लैमर ने अपनी प्रस्तुति में झकझोर देने वाले दृश्यों का प्रदर्शन किया. उनके पीछे नृत्य कर रहे डांसर्स ने हाथ में हथकडियां पहनी हुईं थीं और वह मंच पर बने जेल जैसे सेट पर इधर-उधर भटक रहे थे. इसके माध्यम से उन्होंने अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय पर पुलिस द्वारा किए जाने वाले अत्याचारों को दिखाने का प्रयास किया. 26 साल की टेलर स्विफ्ट की शानदार प्रस्तुति से समारोह की रंगारंग शुरुआत हुई. उन्होंने अपना ‘आउट ऑफ द नंबर’ गाना गाया.
उन्होंने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ एलबम के लिए ग्रैमी पुरस्कार ग्रहण करते समय अपने संबोधन में एलबम ‘फेमस’ के विवादस्पद बोल के लिए कान्ये वेस्ट पर निशाना साधा. 26 साल की टेलर ने अपने संबोधन में कान्ये का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने युवतियों से उन लोगों के खिलाफ खडे होने को कहा है जो ‘आपकी सफलता को कमजोर करने या उनकी उपलब्धियों का श्रेय लेने की कोशिश करते हैं.’
टेलर ने कहा, ‘ग्रैमी में दो बार सर्वश्रेष्ठ एलबम का पुरस्कार जीतने वाली पहली महिला होने के तौर पर मैं सभी युवतियों से कहना चाहती हुं. आपको रास्ते में ऐसे कई लोग मिलेंगे जो आपकी सफलता को कमजोर करने की कोशिश करेंगे या आपकी उपलब्धियों या आपकी प्रसिद्धि का श्रेय लेने का प्रयत्न करेंगे.’ शीरन ने सर्वश्रेष्ठ पॉप एकल परफार्मेंस पुरस्कार भी जीता. रॉनसन और मार्स के ‘अपटाउन फंक’ को सर्वश्रेष्ठ पॉप युगल..समूह पुरस्कार भी दिया गया.
22 साल की मेग्ह्न ट्रेनर को सर्वश्रेष्ठ उभरती कलाकार पुरस्कार दिया गया. द वीकेंड को अर्न्ड इट (फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे) के लिए सर्वश्रेष्ठ आर एंड बी परफॉर्मेंस पुरस्कार दिया गया जबकि उनके ‘ब्यूटी बिहाइंड द मैडनेस’ को सर्वश्रेष्ठ अर्बन कंटेपररी एलबम चुना गया. ब्रॉडवे हिट ‘हैमिल्टन’ को सर्वश्रेष्ठ म्यूजिकल थियेटर एलबम का ग्रैमी पुरस्कार दिया गया.
58वें ग्रैमी पुरस्कारों के दौरान गायिका का नाम सर्वश्रेष्ठ नये कलाकार के तौर पर पुकारा गया तो वह अपनी आंखों के आंसू रोक नहीं पाईं और काफी भावुक हो गईं. ‘आल अबाउट द बास’ की 22 वर्षीय गायिका ट्रेनर का पहला एलबम पिछले साल ही रिलीज हुआ है और पहली बार उन्हें ग्रैमी के लिए नामांकन मिला. जब वह पुरस्कार लेने मंच पर पहुंची तो उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे. वह पुरस्कार लेने के बाद दिए जाने वाले धन्यवाद भाषण के दौरान पूरे समय रोती रहीं.
इस दौरान मेग्ह्न ने कहा, ‘मैं धन्यवाद देना चाहती हूं एल. ए. रेइड का जिन्होंने मुझे एक गीतकार के बजाय एक कलाकार के तौर पर देखा. मैं अपने माता-पिता को भी मुझमें विश्वास करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं.’ भारतीय सितारवादक अनुष्का शंकर 58वें ग्रैमी पुरस्कार समारोह की विश्व संगीत श्रेणी में पुरस्कार पाने में एक बार फिर नाकाम रहीं, जबकि प्रसिद्ध भारतीय-ब्रिटिश निर्देशक आसिफ कपाडिया की डॉक्यूमेंटरी फिल्म ‘एमी’ को सर्वश्रेष्ठ संगीत फिल्म श्रेणी में जीत मिली.
अनुष्का को उनके एकल एलबम ‘होम’ के लिए सर्वश्रेष्ठ विश्व संगीत एलबम श्रेणी में नामांकित किया गया था. यह एलबम उन्होंने अपने पिता रवि शंकर के सम्मान में तैयार किया है. इसके गीतों में दो रागों में बंदिशें हैं. अनुष्का को इस श्रेणी में पांचवीं बार नामांकित किया गया था. इस श्रेणी में ‘सिंग्स’ के लिए एंजेलीक किड्जो विजयी रहीं.
कपाडिया ने ग्रैमी पुरस्कार ऐसे समय जीता है जब उन्होंने हाल में बाफ्टा पुरस्कार समारोह में भी सफलता अर्जित की. दिवंगत गायिका एमी वाइनहाउस पर आधारित 44 वर्षीय निर्देशक की डॉक्यूमेंटरी को ऑस्कर के लिए भी नामांकित किया गया है.