कर्दाशियां के कार्यक्रम से प्रेरणा ले रही हैं वाट्सन
फिल्म ‘हैरी पॉटर’ की अभिनेत्री एमा वाट्सन सोफिया कोपोला की नई फिल्म ‘द ब्लिंग रिंग’ में एक सोशलाइट की अपनी भूमिका के लिए किम कर्दाशियां के रीऐलिटी शो ‘कीपिंग अप विथ द कर्दाशियां ’ से प्रेरणा ले रही हैं. डेली स्टार की खबर के मुताबिक, फिल्म में 23 वर्षीय अभिनेत्री ‘ब्लिंग रिंग’ के चोरों में […]
फिल्म ‘हैरी पॉटर’ की अभिनेत्री एमा वाट्सन सोफिया कोपोला की नई फिल्म ‘द ब्लिंग रिंग’ में एक सोशलाइट की अपनी भूमिका के लिए किम कर्दाशियां के रीऐलिटी शो ‘कीपिंग अप विथ द कर्दाशियां ’ से प्रेरणा ले रही हैं.
डेली स्टार की खबर के मुताबिक, फिल्म में 23 वर्षीय अभिनेत्री ‘ब्लिंग रिंग’ के चोरों में से एक की भूमिका करने जा रही हैं.
इस फिल्म में चोर पैरिस हिल्टन, लिंड्से लोहान और ओरलैंडो ब्लूम सहित कई मशहूर हस्तियों के घर से 19 लाख पाउंड से अधिक के कीमती सामान चुरा ले जाते हैं.
वाट्सन ने कहा कि वह किम के रीऐलिटी शो और एमटीवी के कार्यक्रम ‘द हिल्स’ से अपने इस किरदार के लिए प्रेरणा ले रही हैं.