क्राउचिंग टाइगर हिडेन ड्रैगन 2 में दिखेंगी मिशेल योह
मशहूर फिल्म निर्देशक आंग ली की फिल्म ‘क्राउचिंग टाइगर हिडेन ड्रैगन’ में यू शू लीन की भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री मिशेल योह फिल्म के शिक्वल में भी इसी किरदार में वापस नजर आएंगी. ऐस शोबिज की खबर के मुताबिक, ली द्वारा निर्देशित फिल्म के इस शिक्वल का निर्देशन ‘द मैट्रिक्स’ और ‘किल बिल’ के फाइट […]
मशहूर फिल्म निर्देशक आंग ली की फिल्म ‘क्राउचिंग टाइगर हिडेन ड्रैगन’ में यू शू लीन की भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री मिशेल योह फिल्म के शिक्वल में भी इसी किरदार में वापस नजर आएंगी.
ऐस शोबिज की खबर के मुताबिक, ली द्वारा निर्देशित फिल्म के इस शिक्वल का निर्देशन ‘द मैट्रिक्स’ और ‘किल बिल’ के फाइट कोरियोग्राफर रहे येन वू पिंग करने जा रहे हैं.
ऐसा लगता है कि इस फिल्म में वापसी करने वाली मिशेल योह ही एक मात्र अभिनेत्री हैं, क्योंकि वर्ष 2000 में आई फिल्म की पहली कड़ी में उनके सह अभिनेता रहे चोउ युन-फैट इस नई फिल्म में नहीं दिखेंगे.