एलिसिया विकान्दर को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का ऑस्कर अवार्ड
लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में 88वें ऑस्कर सेरेमनी का रंगारंग आगाज हो चुका है. अवार्ड का सिलसिला भी शुरू हो गया है. लियोनार्डो डिकाप्रियो की ‘द रेवेनेंट’ का सबसे ज्यादा कैटेगरी में नामित किया गया है. अवॉर्ड की शुरुआत बेस्ट सिनेमेटोग्राफी से हुई जो ‘द रेवनेंट’ के लिए दिया गया. भारतीय सिने […]
लॉस एंजिलिस : हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में 88वें ऑस्कर सेरेमनी का रंगारंग आगाज हो चुका है. अवार्ड का सिलसिला भी शुरू हो गया है. लियोनार्डो डिकाप्रियो की ‘द रेवेनेंट’ का सबसे ज्यादा कैटेगरी में नामित किया गया है. अवॉर्ड की शुरुआत बेस्ट सिनेमेटोग्राफी से हुई जो ‘द रेवनेंट’ के लिए दिया गया. भारतीय सिने जगत की ओर से प्रियंका चोपड़ा भी समारोह में शामिल हैं. प्रियंका इन दिनों एक अमेरिकी शो में लीड एक्ट्रेस है. बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर टॉम मैकेर्थी और जोश सिंगर का फिल्म स्पॉटलाइट के लिए दिया गया. बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का अवार्ड चार्ल्स रैन्डोल्फ एडम मैके को फिल्म ‘द बिग शॉर्ट’ के लिए दिया गया है.
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसका अवार्ड एलिसिया विकान्दर का फिल्म ‘द डेनिश गर्ल’ के लिए दिया गया है. बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनर का खिताब जेनी बीवान को फिल्म मैड मैक्स- फ्यूरी रोड के लिए प्रदान किया गया है. बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवार्ड ‘मैड मैक्स-फ्यूरी रोड’ फिल्म को दिया गया है. साथ ही मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग काक अवार्ड भी फिल्म ‘मैड मैक्स-फ्यूरी रोड’ को मिला है. समारोह में मॉडल डोरिथ माउस, एक्ट्रेस क्लोए पिरी, स्क्रीन राइटर फ्लिस नेगी, एक्टर अब्राहम अताह सहित कई हॉलीवुड सेलेब्स भी नजर आ रहे हैं.
ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में पहुंचने से पहले प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज शेयर की. उन्होंने लिखा- मैं किसी रथ पर सवार प्रिंसेस जैसा महसूस कर रही हूं. प्रियंका बॉलीवुड में इन दिनों अमेरिकी शो ‘क्वांटिको’ में नजर आ रही हैं. एकेडमी ने ऑस्कर अवॉर्ड प्रेजेंटर्स के लिए 13 लोगों की लिस्ट जारी की थी. इनमें प्रियंका का नाम भी शामिल है. पिछले महीने हुए हॉलीवुड के ‘SAG अवॉर्ड्स’ में भी प्रियंका बतौर प्रेजेंटर नजर आई थीं.