कैंसर पीड़ित गायिका जोए फीक का 40 की उम्र में निधन
लॉस एंजिलिस : गर्भाशय के कैंसर से पीड़ित कंटरी गायिका जोए फीक का महज 40 की उम्र में निधन हो गया. वह 22 महीनों से कैंसर से जंग लड रही थीं.‘एस शोबिज’ के अनुसार, गायिका के पति और उनके गायक साथी रोरी फीक ने बताया कि शुक्रवार चार मार्च को उन्होंने इंडियाना स्थित अपने घर […]
लॉस एंजिलिस : गर्भाशय के कैंसर से पीड़ित कंटरी गायिका जोए फीक का महज 40 की उम्र में निधन हो गया. वह 22 महीनों से कैंसर से जंग लड रही थीं.‘एस शोबिज’ के अनुसार, गायिका के पति और उनके गायक साथी रोरी फीक ने बताया कि शुक्रवार चार मार्च को उन्होंने इंडियाना स्थित अपने घर में आखिरी सांस ली. उनके आखिरी वक्त में उनके परिवार के लोग साथ थे.
रोरी ने एक भावुक ब्लॉग के जरिए गायिका के दुनिया को अलविदा कहने की सूचना दी.उन्होंने लिखा, ‘‘मेरी पत्नी का सबसे बडा सपना आज पूरा हो गया. अब वह स्वर्ग में हैं और उन्हें कैंसर सहित तमाम दर्द से आजादी मिल गई हैं और उनके सारे आंसू सूख गए हैं.”
उन्होंने लिखा, ‘‘अपराह्न ढाई बजे हम सभी उनके पास जमा थे, एक दूसरे का हाथ थामे ईश्वर से प्रार्थना कर रहे थे…उसी घडी मेरी अनमोल दुल्हन ने अपनी आखिरी सांस ली.” रोरी (49) ने अपनी बडी बेटी हीदी की एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वह (हीदी) जोए के आखिरी पलों में उनका हाथ थामे नजर आ रही हैं.रोरी ने बताया कि जोए को टेनेसी के पॉट्सविले स्थित दंपति के फार्म हाउस में दफनाया जाएगा.