लंदन : मीडिया क्षेत्र की नामी गिरामी शख्सियत सिमोन कॉवेल ने बिना किसी तामझाम के अपना पांचवां एलबम लाने वाली गायिका बेयोंस नोवेल्स की प्रशंसा की है.डेली मिरर के मुताबिक, सिमोन ने कहा कि पॉप स्टार के एलबम को लेकर लोगों के बीच काफी चर्चा चल रही थी.
सिमोन ने कहा, ‘‘मुझेलगता है कि यह पूरा साल संगीत के लिहाज से काफी बेहतरीन रहा. मेरा मतलब है कि कुछ लोगों के लिए बेहद अच्छा वर्ष रहा तो कुछ के लिए खराब रहा.’’