जेम्स डीन पर बदसलूकी का आरोप लगाने वाली एडल्ट स्टार मृत पायी गयी
लॉस एंजिलस : 31 वर्षीया एडल्ट स्टार ऐम्बर रेयन आज अपने कमरे में मृत पायी गयी. हालांकि मौत का कारणों का पता नहीं चल पाया है. कुछ दिनों पहले ऐम्बर रेयन ने एक अन्य एडल्ट स्टार जेम्स डीन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. 2005 में एडल्ट इंडस्ट्री ज्वाइन करने वाली ऐम्बर रेयन इंडस्ट्री […]
लॉस एंजिलस : 31 वर्षीया एडल्ट स्टार ऐम्बर रेयन आज अपने कमरे में मृत पायी गयी. हालांकि मौत का कारणों का पता नहीं चल पाया है. कुछ दिनों पहले ऐम्बर रेयन ने एक अन्य एडल्ट स्टार जेम्स डीन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
2005 में एडल्ट इंडस्ट्री ज्वाइन करने वाली ऐम्बर रेयन इंडस्ट्री की 500 छोटी-बड़ी फिल्मों में काम कर चुकी है. एम्बर रेयन ने जेम्स डीन ने मारपीट का आरोप लगाया था. हालांकि अप्रैल महीने में रेयन ने एडल्ट इंडस्ट्री से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी. उधऱ जेम्स डीन ने इन सारे आरोपों को झूठा और बकवास करार दिया. उन्होंने कहा कि मैने उसके साथ कोई बदसलूकी नहीं की.
एम्बर रेयन का आरोप था कि जेम्स डीन ने मेरे चेहरे पर दो पंच मारा था. मुझे इससे काफी तकलीफ हुई. एम्बर के साथ काम कर चुके कई निर्देशकों ने उनके मृत्यू पर शोक प्रकट किया.