रियल्टी टीवी स्टार कर्टनी करदाशियां नशे की आदी अपने ब्वॉयफ्रेंड स्कॉट डिसिक को फिर से पुनर्वास केंद्र जाने के लिए मना रही हैं.रडार ऑनलाइन के अनुसार, शराब पीने की लत के कारण डिसिक (30 )वर्ष 2010 में पुनर्वास केंद्र गए थे. ऐसा बताया जा रहा है कि अक्तूबर में अपनी मां के निधन के बाद से डिसिक ने फिर से अधिक मात्र में शराब पीना शुरु कर दिया है.
एक सूत्र ने बताया कि कर्टनी चाहती हैं कि उनके ब्वॉयफ्रेंड दोबारा पुनर्वास केंद्र जाएं ताकि वह नशे की लत से छुटकारा पा सकें. दोनों का अगले वर्ष विवाह करने का इरादा है.