लॉस एंजिलिस : गायक कान्ये वेस्ट ने अपनी नन्ही बेटी नॉर्थ के लिए अपनी 7,50,000 डॉलर की लैंबोरगिनी अवेंटडोर कार की प्रतिकृति खरीदी है. इस प्रतिकृति का आकार छोटा है और कान्ये चाहते हैं कि उनकी बेटी और वह एक जैसी कारों में बैठें.
रडार ऑनलाइन के अनुसार किम कारदाशियां ने ट्विटर पर अपनी बेटी को उसके पिता से मिले इस तोहफे की तस्वीर डाली है. कारदाशियां ने ट्विटर पर अपनी बेटी की कार की तस्वीर डालते हुए लिखा, ‘‘जैसे पिता वैसी बिटिया’’.