न्यूयार्क : हॉलीवुड अभिनेता पीयर्स ब्रोसनन अपनी पत्नी कीली शाये स्मिथ के साथ थाइलैंड के फुकेट में छुट्टी मना रहे हैं. न्यूयार्क पोस्ट की खबरों के मुताबिक, ये दोनों थाइलैंड के फुकेट में अमनपुरी रिसोर्ट में रुके हुये हैं.
खबरों में बताया गया है कि ब्रोसनन और स्मिथ कुछ दिन पहले यहां आए हैं. ब्रोसनन यहां नजदीक ही शूटिंग कर रहे हैं और उन्होंने ‘द कूप’ फिल्म की शूटिंग से थोड़ा विश्रम लिया है. पूर्व में 007 की भूमिका अदा कर चुके ब्रोसनन इस फिल्म में एक सरकारी कर्मचारी के रोल में हैं.