चेहरे पर मुहांसों को लेकर शर्मिंदा महसूस करती थी : कैमरुन डियाज

हॉलीवुड अभिनेत्री कैमरुन डियाज का कहना है कि किशोरावस्था में उनका चेहरा मुहांसों से भरा था और वह अपने रुप को लेकर बहुत चिंतित रहती थीं.इस समय आकर्षक रुप की मालकिन 41 वर्षीय अभिनेत्री को किशोरावस्था में मुहांसों के दाग मिटाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा. राडान ऑनलाइन की एक खबर के मुताबिक डियाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2014 11:05 AM

हॉलीवुड अभिनेत्री कैमरुन डियाज का कहना है कि किशोरावस्था में उनका चेहरा मुहांसों से भरा था और वह अपने रुप को लेकर बहुत चिंतित रहती थीं.इस समय आकर्षक रुप की मालकिन 41 वर्षीय अभिनेत्री को किशोरावस्था में मुहांसों के दाग मिटाने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा.

राडान ऑनलाइन की एक खबर के मुताबिक डियाज ने सेहत पर एक पुस्तक लिखी है. इसमें उन्होंने लिखा है, ‘‘मेरी त्वचा बहुत भयानक थी. यह शर्मसार करने वाली थी और मैं इससे छुटकारा पाना के लिए जो कर सकती थी, मैंने किया. मैंने मेकअप से इसे ढकने की कोशिश की. मैंने ध्यान से भी इस पर काबू पाने की कोशिश की.’’

Next Article

Exit mobile version