छरहरी काया पाने के लिए पसीना बहा रही हैं बेयोंसे नोल्स
पिछले साल जनवरी में बच्चे को जन्म देने के बाद पॉप स्टार बेयोंसे नोल्स फिर से अपनी छरहरी काया को पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.कांटैक्टम्यूजिक की खबरों के मुताबिक, 32 वर्षीय गायिका ने कहा कि गर्भावस्था से पहले जैसी अपनी काया पाने के लिए वह कड़ी मेहनत कर रही है. बेयोंसे ने […]
पिछले साल जनवरी में बच्चे को जन्म देने के बाद पॉप स्टार बेयोंसे नोल्स फिर से अपनी छरहरी काया को पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं.कांटैक्टम्यूजिक की खबरों के मुताबिक, 32 वर्षीय गायिका ने कहा कि गर्भावस्था से पहले जैसी अपनी काया पाने के लिए वह कड़ी मेहनत कर रही है.
बेयोंसे ने कहा कि वह इस तथ्य को लेकर काफी जागरुक हैं कि उनका वजन बढ़ गया. जब मैंने बच्चे को जन्म दिया था उस समय मेरा वजन 195 पाउंड था. अब मेरा 65 पाउंड वजन कम हुआ है. पुरानी काया को पाने के लिए मैं कड़ी मेहनत कर रही हूं.