रॉब करदाशियां को परिवार से अलग वक्त बिताना है
खबरों के मुताबिक टीवी कलाकार रॉब करदाशियां अपने परिवार से अलग होकर कुछ वक्त बिताना चाहते हैं और उनका कहना है कि उनके परिवार वाले फर्जी हैं.राडान ऑनलाइन की खबर के अनुसार 26 वर्षीय मॉडल रॉब को लगता है कि उनका परिवार टीवी को पहले रखता है और वे वास्तविक नहीं हो सकते. उसे अलग […]
खबरों के मुताबिक टीवी कलाकार रॉब करदाशियां अपने परिवार से अलग होकर कुछ वक्त बिताना चाहते हैं और उनका कहना है कि उनके परिवार वाले फर्जी हैं.राडान ऑनलाइन की खबर के अनुसार 26 वर्षीय मॉडल रॉब को लगता है कि उनका परिवार टीवी को पहले रखता है और वे वास्तविक नहीं हो सकते. उसे अलग होकर समय बिताने की जरुरत महसूस होती है.वह क्रिस जेनर के बेटे हैं और किम, कर्टनी तथा क्लोए करदाशियां के भाई हैं.
खबरों के मुताबिक रॉब ने जेनर की क्रिसमस पार्टी में भी शिरकत नहीं की.