उम्रदराज भूमिकाएं निभाने में कोई दिक्कत नहीं : रॉबर्ट डी नीरो
हॉलीवुड स्टार रॉबर्ट डी नीरो ने कहा है कि युवा रोमांटिक हीरो की भूमिका निभाने के उनके दिन बीत गये हैं और उन्हें उम्रदराज किरदार निभाने में कोई दिक्कत नहीं है. कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, ऑस्कर से सम्मानित 70 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि अगर पटकथा दिलचस्प हो तो उनके लिए दादा की […]
हॉलीवुड स्टार रॉबर्ट डी नीरो ने कहा है कि युवा रोमांटिक हीरो की भूमिका निभाने के उनके दिन बीत गये हैं और उन्हें उम्रदराज किरदार निभाने में कोई दिक्कत नहीं है. कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, ऑस्कर से सम्मानित 70 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि अगर पटकथा दिलचस्प हो तो उनके लिए दादा की भूमिका निभाना मजेदार होगा.उन्होंने कहा, यह जिंदगी है. हम कुछ निश्चित भूमिकाएं अब नहीं निभा सकते. हम पिता की, दादा की या परदादा की भूमिका निभा रहे हैं और ये भूमिकाएं मजेदार तरीके से लिखी जा सकती हैं, इसलिए इसमें कोई दिक्कत नहीं है.