केट विंस्लेट को ज्यादा मेकअप करना पंसद नहीं

लंदन : हॉलीवुड अभिनेत्री केट विंस्लेट को सहज दिखना पसंद है और उनका कहना है कि चेहरे पर भारी भरकम मेकअप थोपने की बजाय उन्हें बिना मेकअप के रहना ज्यादा पंसद है. कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार 38 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें सहज दिखना पसंद है क्योंकि बच्चों, जो उनके फैशन समीक्षक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2014 10:43 AM

लंदन : हॉलीवुड अभिनेत्री केट विंस्लेट को सहज दिखना पसंद है और उनका कहना है कि चेहरे पर भारी भरकम मेकअप थोपने की बजाय उन्हें बिना मेकअप के रहना ज्यादा पंसद है.

कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार 38 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें सहज दिखना पसंद है क्योंकि बच्चों, जो उनके फैशन समीक्षक हैं, को उनका अधिक मेकअप करना पसंद नहीं है.

विंस्लेट ने कहा, ‘‘मुझेअधिक मेकअप करना पसंद नहीं है. मुङो सहज दिखना पंसद है. मेरे बच्चे मेरे सबसे बड़े समीक्षक हैं. वे पूछते हैं, ‘‘आपने अपनी आंखों के आसपास इतना मेकअप क्यों किया है ? और तब मुङो पता चल जाता है कि मैं अच्छी नहीं दिख रही.’’

Next Article

Exit mobile version