रीयलिटी टीवी स्टार केली जेनर को सप्ताहांत मालिबू में कथित तौर पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के लिए जुर्माना भरना पड़ा.टीएमजैड ऑनलाइन की खबर के अनुसार 16 वर्षीय टीवी स्टार अपनी मर्सिडीज बेंज एसयूवी को बहुत तेज रफ्तार से चला रही थीं. इसके बाद उनकी गाड़ी रोककर पुलिस अधिकारी ने उन्हें कार से उतारा और उन पर जुर्माना लगाया.
जेनर ने पिछले साल 12 अगस्त को ड्राइविंग टेस्ट दिया था जिसमें वह सफल रही थीं। यह कार उनके माता–पिता ने उन्हें उनके जन्मदिन के तोहफे के रुप में दी थी.