भारतीय मूल के फिल्मकार आसिफ कपाड़िया प्रेम कहानी पर आधारित एक फिल्म निर्देशित करेंगे. ‘‘अली एंड नीनो’’ नाम की इस फिल्म की पृष्ठभूमि प्रथम विश्वयुद्ध पर आधारित है.
डेडलाइन की खबर के अनुसार, यह फिल्म कुर्बान सैद के उपन्यास पर आधारित है जिसका प्रकाशन वर्ष 1937 में हुआ था. क्रिस्टोफर हैम्पटन ने इस उपन्यास पर आधारित फिल्म बनाई थी जिसका नाम भी यही था.
इसकी कहानी अजरबैजान की है जहां एक शाही मुस्लिम परिवार का युवक अली खान शिरवंशीर इसाई मूल की, जॉजिर्या की खूबसूरत राजकुमारी नीनो किपियानी से प्यार कर बैठता है.कपाड़िया की वर्ष 2001 की फिल्म ‘‘द वॉरियर’’ को सर्वश्रेष्ठ ब्रिटिश फिल्म वर्ग में बाफ्टा पुरस्कार भी मिल चुका है.